विधायक ने किया कोविड जांच व फ्लू क्लीनिक का शुभारम्भ
पिथौरागढ़। कोरोना जांच व अन्य सामान्य बुखार,जुकाम,सिर दर्द की जांच के लिए रोड़वेज स्टेशन के समीप फ्लू क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। पिथौरागढ़ विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि इस क्लीनिक के खुल जाने से जनता को और अधिक नजदीक में सुविधा उपलब्ध होगी। विशेष रूप से उन व्यक्तियों को जो सर्दी,जुखाम ,बुखार आदि की समस्या होने पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु जिला चिकित्सालय तक जाने में अशमर्थ हों तो वह इस क्लिनिक में आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं, उन्हें क्लीनिक में जांच व उपचार की सुविधा एवं दवा मिलेगी। डीएम आनंद स्वरुप ने कहा कि क्लीनिक में एक चिकित्सक,फार्मासिस्ट सहित अन्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।