विधायक दिए अस्पताल को जीवन रक्षक उपकरण
चम्पावत। विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण और आक्सीजन सिलेंडर दिए। विधायक ने कहा कि जीवन बचाने के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान विधायक ने अस्पताल में नियमित सेनेटाइजेशन के निर्देश दिए। विधायक फत्र्याल ने अस्पताल में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टाक, उपस्थित पंजिका, डाक्टर की उपलब्धता, आईसीयू और जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने करीब 10 नए ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा, नेबूलाइजर मशीन, ऑक्सीजन कंसंटेटर, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, मल्टीनैरा मॉनीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर,इलेक्ट्रिक कैटल, अंबू बैग, गद्दे, चादर, तकिया आदि दिए। विधायक ने सेनेटाइज के लिए अपने घर से मशीन दिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में 14 बड़े और 8 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हैं। इसके अलावा विधायक ने अतिरिक्त वार्ड बनाने के लिए 30 लाख रुपये का प्रस्ताव जिला योजना में रखने के लिए कहा।