भिवानी , हरियाणा के भिवानी में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की नृशंस हत्या को लेकर बढ़ते जन आक्रोश के बीच राज्य सरकार ने मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपने का फैसला किया है। इसी बीच, इस सनसनीखेज मामले में अब कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की भी एंट्री हो गई है, जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर चेतावनी दी है कि अगर पुलिस न्याय नहीं दिला सकी तो वे खुद ही कातिलों को मौत के घाट उतार देंगे।
जानकारी के अनुसार, शिक्षिका मनीषा 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले की पूछताछ के लिए गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। दो दिन बाद, 13 अगस्त को उसका शव भिवानी के एक खेत से बरामद हुआ था। इस घटना के बाद से ही पूरे प्रदेश में भारी गुस्सा है और लोग सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग कर रहे हैं।
मनीषा हत्याकांड को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई है, जिसमें गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र है। पोस्ट में लिखा है, अगर हरियाणा पुलिस इंसाफ नहीं दिलवा पाई तो हम कातिल को मौत के घाट उतार देंगे। इस पोस्ट को हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच अपने वर्चस्व को स्थापित करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
इतना ही नहीं, इसी पोस्ट में कनाडा के ब्रैम्पटन में हुई सोनू छाठा की हत्या की जिम्मेदारी भी ली गई है। पोस्ट के मुताबिक, सोनू छाठा लॉरेंस के करीबी एमपी धनुआ के मर्डर की साजिश में शामिल था और लॉरेंस के नाम पर उगाही कर रहा था, जिस वजह से उसे मारा गया। बता दें कि गोल्डी ढिल्लों कनाडा में है जबकि लॉरेंस बिश्नोई भारत की जेल में बंद है। इस नई धमकी ने मामले में एक खतरनाक मोड़ ला दिया है और पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती और बढ़ा दी है।