ब्लॉक प्रमुख और उसके साथियों पर जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज
नैनीताल। चकलुवा में रिवर ट्रेनिंग निधि के तहत नाले में हो रहे खनन को लेकर कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख व उसके साथियों का कुछ लोगों से विवाद हो गया। मामले में ब्लॉक प्रमुख ने कालाढूंगी थाने में मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पाचं लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने थाने में तहरीर सौंपकर कहा है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे उन्हें ग्रामीणों का फोन आया आया कि चकलुवा के रामपुर में जिस जगह पर खनन स्वीकृत हुआ है। वहां पर विवाद चल रहा है। वह विवाद निपटाने के लिए मौके पर पहुंचे। प्रमुख ने आरोप लगाया है कि तभी रामपुर गांव निवासी रणजीत सिंह, मोहन खोलिया, हीरा खोलिया, पूरन खोलिया व हिमांशु देउपा लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर आए और वह और उनके साथी ध्यान सिंह, सलीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। उक्त लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। एसआई रमेश पंत ने बताया कि मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है। बता दें कि चकलुवा के रामपुर गांव में खनन को लेकर ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से विरोध कर रहे हैं। जिसको लेकर आए दिन बवाल की स्थिति बनी रहती है।