देहरादून(। बार एसोसिएशन देहरादून से जुड़े वकीलों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हरिद्वार रोड पर कोर्ट के बाहर जाम लगा दिया। जाम साढ़े दस बजे से दो घंटे तक लगाने की चेतावनी दी है। सोमवार को वकीलों ने सुबह साढ़े दस बजे से एक घंटे का जाम लगाया था। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि नए कोर्ट परिसर में बनने वाले वकीलों के चैंबर का मामला लंबे समय से अटका हुआ है। एमडीडीए ने डेवलपमेंट चार्ज भी माफ नहीं किया है। सरकार को मदद के लिए कई पत्र लिखे गए। समाधान न होने से आक्रोशित वकीलों ने वकीलों ने मंगलवार को नए और पुराने कोर्ट परिसर के बीच प्रिंस चौक से आराघर की तरफ जाने वाली हरिद्वार रोड जाम कर दी। जाम लगने से इस रोड से गुजरने वाले लोगों के वाहन फंस गए। इससे आसपास के इलाकों में जाम लगना शुरू हो गया है। इस दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन राकेश गुप्ता, बार काउंसिल के सदस्य सुरेंद्र पुंडीर, चंद्रशेखर तिवारी, योगेंद्र तोमर, रंजन सोलंकी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद शर्मा, भानू प्रताप सिसोदिया, संजीव शर्मा, सौरभ दुसेजा, शिवा वर्मा शामिल रहे।