रजिस्ट्रार काननूगो की हड़ताल से हो रही परेशानी को लेकर वकीलों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Spread the love

अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़घ ने तहसील में रजिस्ट्रार काननूगो की हड़ताल से वादकारियों को हो रही परेशानी से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को अवगत कराया और ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में अधिवक्ताओं का कहना है कि रजिस्ट्रार काननूगो की जो भी मांग है उसको अपने स्तर से पूर्ण करें और व्यवस्थाओं को सुचारू करें, जिससे दूर दराज से आ रहे लोगों को समाना ना करना पड़े। दाखिल खारिज नामांकन न हो पाने के कारण आम जन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन उपाध्यक्ष कुन्दन लटवाल व कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार के साथ ज्ञापन देने वालों में उपसचिव भगवत मेर, पूर्व उपाध्यक्ष आर पी भट्ट, पूर्व उपसचिव दीप चन्द्र जोशी, पूर्व कोषाध्यक्ष हिमांशु मेहता, केवल सती, जगदीश चन्द्र तिवारी, नवीन चन्द्र जोशी, प्रताप सिंह अधिकारी, निर्मल रावत, मनोज कुमार पंत, दीवान सिंह लटवाल, पूर्व उपसचिव कवीन्द्र पंत आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *