वकीलों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन
नई टिहरी। जिला बार एसो़ टिहरी के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में जिले में अधिवक्ताओं पर पुलिस की ओर से किये लाठी चार्ज के विरोध में न्यायालय से कलक्ट्रेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल सेवा से हटाने जाने की मांग की। शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन नई टिहरी के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। एसो़ जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि बार काउंसिंलग अफ उत्तराखंड के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने रैली और प्रदर्शन किया। कहा कि बीते 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के अधिवक्ताओं पर पुलिस ने जिस तरह बर्बरता से लाठी चार्ज किया वह निंदनीय है। लाठी चार्ज में कई अधिवक्ता और महिलाएं घायल हो गये थी। बार एसो़ लाठी चार्ज करने वाले दोषियों पुलिस कर्मियों को सेवा से हटाने जाने और मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में भी समय-समय पर पुलिस अधिवक्ताओं के साथ अमानवीय व्यवहार करती है। अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग करते हैं। अधिवक्ताओं ने इस संबंध में यूपी के राज्यपाल और सीएम धामी को डीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदर्शन करने वालों में एसो़सचिव महेंद्र सिंह बिष्ट, किशन रावत, रोशन आर्या, बीना सजवाण, पवना देवी, दिनेश सेमवाल,शांति प्रसाद भट्ट,दिनेश उनियाल, राजीव सिंह, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, मृदुला जैन, सोहन रावत, नरेन्द्र नेगी, गंगाभगत नेगी, रविन्द्र सेमवाल, राजपाल मिंया, विवेक बधानी,वर्षा सहित समस्त बार एसो से जुड़े अधिवक्ता शामिल थे।