लक्ष्मण ने काटी सूर्पणखा की नाक

Spread the love

बाल रामलीला कमेटी का आठवां दिन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुराना सिद्धबली मार्ग में बाल रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला के आठवें दिन हुए मंचन में लक्ष्मण द्वारा सूर्पणखा की नाक काटी गई। इस दौरान पूरा पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।
मंचन का शुभारंभ महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, उद्योगपति अनिल कंसल, उमेश त्रिपाठी, राम प्रकाश शर्मा, विपिन गुप्ता, दीनानाथ भाटिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मंचन के दौरान प्रभु श्रीराम जब पंचवटी में कुटिया का निर्माण कर रहे होते हैं तो सूर्पणखा उन पर मोहित हो जाती है और विवाह का प्रस्ताव रखती है। वे खुद के विवाहित होने की बात कहते हुए विवाह से इंकार कर देते हैं और सूर्पणखा को लक्ष्मण के पास भेज देते हैं। लक्ष्मण के विवाह से इन्कार करने पर सूर्पणखा माता सीता पर हमला करने जाती है तो लक्ष्मण सूर्पणखा की नाक काट देते हैं। इसके बाद सूर्पणखा के अपमान का बदला लेने के लिए उसके भाई खर और दूषण आते हैं, जिनका भगवान राम वध कर देते हैं। इसके बाद सूर्पणखा रावण को पूरा वृतांत सुनाती है। प्रतिशोध में क्रोध से तिलमिलाया रावण अपने मामा मारीच की सहायता लेकर माता सीता का हरण कर लेता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम नाना प्रकार पहाड़ों कंदराओं से गुजरते बिलखते हुए ढूंढ़ते हैं। इस मौके पर पार्षद विपिन डोबरियाल, संजय रावत, संजय मित्तल, नितिन गुप्ता, ओमप्रकाश भाटिया, विजय लखेड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *