जी-20 कार्यक्रम के दौरान जीरों जोन रहेगा लक्ष्मणझूला क्षेत्र : एसएसपी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने आगामी जी-20 की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापारियों एवं स्थानीय व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की। एसएसपी ने कहा कि 24 मई से अपराहन 13 बजे से रात्रि साढ़े 10 बजे तक सम्पूर्ण कार्यक्रम क्षेत्र जीरो जोन रहेगा। इसी प्रकार 23 मई को रिहर्सल के दौरान भी यह क्षेत्र जीरो जोन रहेगा। क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला क्षेत्र के सभी लोगों को इस सम्बन्ध में समय से अवगत करायेंगे।
एसएसपी ने कहा कि जी-20 कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण कार्यक्रम क्षेत्र जीरो जोन रहेगा। थाना लक्ष्मणझूला के परमार्थ में आरती एवं रात्रि भोज का आयोजन होना है। जिस हेतु सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सम्पूर्ण क्षेत्र को 5 जोन 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसमें 5 अपर पुलिस अधीक्षक, 8 क्षेत्राधिकारी, 10 निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 47 उपनिरीक्षक, 10 महिला उपनिरीक्षक, 206 आरक्षी, 2 कम्पनी व 1 प्लाटून पीएसी, 3 एसडीआरएफ टीम, 3 टीम जल पुलिस, बीडीएस, फायर सर्विस टीम की ड्यूटी लगायी गयी है। एसएसपी ने कहा कि गोष्ठी के दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा जो समस्याएं उठाई गई उनका प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाय।