परिवहन निगम पर दिवाली में खूब बरसी लक्ष्मी
हल्द्वानी। इस बार रोडवेज की दिवाली में उम्मीद से ज्यादा कमाई हुई है। यह कमाई ज्यादातर दिल्ली रूट पर गाड़ियों के चलने से हुई है। अच्छी कमाई होने के बाद अब कर्मचारियों को भविष्य में अच्टे बोनस की उम्मीद भी है। दिवाली पर रोडवेज की अच्छी कमाई होने पर कर्मचारियों में काफी उत्साह है। कोरोना के चलते पिछले दो साल से लोग दिवाली में घरों से कम निकले। कामधंधे के चलते शहरों में रह रहे ज्यादातर कोरोना काल में वापस आ गए थे। जिसके चलते रोडवेज की आय बहुत कम हुई, लेकिन इस बार रोडवेज की आय उम्मीद से ज्यादा हुई है। हल्द्वानी डिपो ने 22 अक्तूबर को 15,49,000 का लक्ष्य रखा था और आय 17,72000 यानि करीब 2,23000 रुपये से ज्यादा की कमाई की है। रविवार को भी अच्छी संख्या में यात्री पहुंचे हैं। जिसके चलते करीब 23 लाख रुपये से ज्यादा की आय हुई है। यानि की लक्ष्य से करीब 7़5 लाख रुपये ज्यादा। वहीं दिवाली के दिन भी रोडवेज को करीब 13 लाख रुपये की आय हुई। यानि तीन में करीब 54 लाख रुपये आय हुई है। इस आय के पीटे रोडवेज कर्मचारियों की दिन रात की मेहनत है। अच्छी आय के बाद कर्मचारी निगम प्रबंधन की तरफ से अच्टे उपहार की उम्मीद कर रहे हैं।
कोरोना के चलते पिछले दो बार यात्री काफी कम थे, लेकिन इस बार अच्छी संख्या में यात्री आए हैं, जिससे रोडवेज को उम्मीद से ज्यादा आय हुई है। वापसी में भी हम अच्छी आय की उम्मीद कर रहे हैं। -सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, एआरएम, हल्द्वानी, परिवहन निगम