सौडू जाखी-गवाणा ग्वाड़ व वीरखाल-बरसीला मोटर मार्ग का हुआ शिलान्यास
बुधवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने किया मार्गों का शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के डागर पट्टी के सौडू जाखी-गवाणा ग्वाड़ मोटर मार्ग व वीरखाल-बरसीला मोटर मार्ग का देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बुधवार को शिलान्यास किया। इस दौरान 30 सालों से मोटर मार्ग की बाट जोह रहे ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत व आभार प्रकट किया। वीरखाल क्षेत्र के ग्रामीणों ने मांग पूरी होने पर विधायक को चांदी का मुकुट भी भेंट किया।
बुधवार को मार्ग का शिलान्यास करते हुए विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि मार्ग निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार गांव-गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रही है। कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि राज्य गठन से पहले मोटर मार्ग की मांग की जा रही थी रहे थे, लेकिन पूर्व जनप्रतिनिधियों ने मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की। कहा देवप्रयाग विधानसभा के युवा विधायक विनोद कंडारी के अथक प्रयासों से शीघ्र ही उन्हें मोटर मार्ग का लाभ मिलेगा। शिलान्यास से भैरव देवता मन्दिर में पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर नगर पंचायत कीर्तिनगर की अध्यक्ष कैलाशी जाखी, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, राजेश्वर बलूडी, अधिशासी अभियंता डीके आर्य, चंद्रपाल चौहान, नरेन्द्र कुंवर, नरेश नेगी, धर्म सिंह महर, सोबन सिंह, मगन सिंह, विकास महर आदि मौजूद रहे।