विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता: लक्ष्मण सिंह
कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक लक्षण सिंह रावत ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह रावत ने पौड़ी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने की अपील की है। कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाएं। सोमवार को सर्किट हाउस पौड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण सिंह का स्वागत किया। इस दौरान रावत ने ब्लाक अध्यक्ष और अन्य संगठन के पदाधकारियों के साथ बैठक की। पत्रकारों से बातचीत में लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने महज सीएम बदलने का ही काम किया है। एक ही कार्यकाल में तीन सीएम देखने को मिल गए है। पिछले साढ़े चार वर्षों में केवल विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया गया है। कहा कि जनता की निगाह कांग्रेस की ओर हैं। कांग्रेस प्रदेश में अराजकता का माहौल दूर करेगी। बीजेपी से कांग्रेस में आने वाले नेताओं की संभावनाओं को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जीत की गारंटी नहीं है लिहाजा वरिष्ठ नेता भी अब कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। रावत ने कहा कि किसानों की सुध सरकार ने नहीं ली। वहीं आम आदमी महंगाई से तो युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं। देवस्थानाम बोर्ड को लेकर आंदोलन चल रहा है और सरकार का विरोध हो रहा है। रावत ने कहा कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद पार्टी हाईकमान को अवगत कराया जाएगा। जिसे भी टिकट मिलेगा पूरी पार्टी उसके लिए काम करेगी। उन्होंने पार्टी में किसी गुटबाजी से इंकार किया। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, राजपाल बिष्ट, कुलदीप रावत, केशर सिंह नेगी, तामेश्वर आर्य, नवल किशोर, विनोद दनोसी, अनूप कंडारी, दीपक कुकशाल, आशीष रावत, मोहित सिंह आदि मौजूद रहे।बस अड्डे के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने की मांग