ड्रोन से बनेगा कोतवाली और सीओ कार्यालय का लेआउट प्लान
रुद्रपुर। ज्वेलर हत्याकांड का खुलासा करने आए एसएसपी ड़ मंजूनाथ टीसी कोतवाली परिसर व सीओ कार्यालय, फायर ब्रिगेड, एलआईयू, अभिसूचना इकाई के लिए प्रस्तावित जगह को देखा। एसएसपी ने कोतवाल प्रकाश दानू को दोनों परिसरों का ड्रोन से लेआउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। खटीमा कोतवाली में पुलिस कर्मियों की बैरक, कर्मचारी आवास, फायर ब्रिगेड का अफिस जर्जर हालत में है। इसे हटाकर नए कर्मचारी आवास, पार्क, बैरिक, एसएसआई का आवास प्रस्तावित हैं। जब तक पुराने और जीर्णक्षीर्ण भवनों को ध्वस्त नहीं किया जाता तब तक नए भवनों का निर्माण नहीं किया जा सकता। एसएसपी ने कोतवाल को कर्मचारियों के लिए बनी मेस को सही करने के साथ ही ड्रोन से पूरे परिसर का लेआउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। कोतवाली के निरीक्षण के बाद एसएसपी सरकारी षि फार्म में स्वीत भूमि को देखने गए। जहां सीओ, एलआईयू, स्पेशल ब्रांच, फायर ब्रिगेड के अफिस और आवास बनाए जाने हैं। एसएसपी ने कहा कि दोनों जगहों पर पूरी प्लानिंग से निर्माण किया जाएगा। ताकि जरा भी जगह का दुरुपयोग न हो। उन्होंने कोतवाल दानू को शीघ्र ही लेआउट तैयार करने और ध्वस्तीकरण की फाइल की स्थिति के बारे में बताने को कहा। इस दौरान भाजपा नेता दिनेश मंगला भी मौजूद रहे।