एनटीपीसी मामले में नेता प्रतिपक्ष ने पूछा सवाल कहां है बायपास सुरंग ?
हल्द्वानी। जोशीमठ को लेकर एनटीपीसी मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सवाल खड़े किए हैं। मीडिया को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि एनटीपीसी और सरकार का बार-बार कहना है, कि परियोजना की सुरंग जोशीमठ से दूर है। हमारा सवाल है कि बायपास सुरंग कहां है? उसकी स्थिति जोशीमठ के नीचे ही है और वह विस्फोटों के जरिए बनी है। लोगों को भी आशंका है कि उसमें कुछ दिन पहले तक लगातार विस्फोट किए जा रहे थे। यही जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव का मुख्य कारण हैं। अब जोशीमठ के अधिकांश घरों में दरारें आ चुकी हैं और कुछ भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी बड़ी आपदा की आशंका जताई है। ऐसे में अपना जीवन, संपत्ति और भविष्य की सुरक्षा की चिंता ने वहां के लोगों को फिर से सड़कों पर ला दिया है। आर्य ने मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ बिंदु भी रखे हैं।