नेताओं और अफसरों ने उत्तराखंड को धर्मशाला बनाया : उनियाल

Spread the love

 

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल का कहना है कि मुख्यमंत्री जगह-जगह जाकर उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं। षि भूमि की खरीद पर रोक लगाने का निर्णय ध्यान भटकाने का हथकंडा मात्र है। मीडिया को जारी बयान में उनियाल ने कहा कि सभी जानते हैं कि नेताओं और अफसरों की मिलीभगत से उत्तराखंड कुछ ही समय में असम जैसा बनने वाला है। उत्तराखंड को धर्मशाला बना दिया गया है। चोर दरवाजे के रास्ते बाहरी माफियाओं की घुसपैठ राज्य में हो चुकी है। नेताओं और अफसरों को ये साफ दिख रहा है। कहा कि मजबूत भू-कानून लागू करना, मूल निवासी और गैरसैंण राजधानी घोषित करने की मांग उक्रांद की आधारशिला हैं। उत्तराखंडियों के मूल निवास अधिकार के लिए उक्रांद हमेशा लड़ता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *