Uncategorized

नियम तोड़ने में सबसे आगे उधमसिंहनगर जिले में नेता

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

हल्द्वानी। चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग की ओर से बनाए गए नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है। कुमाऊं मंडल में आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले उधमसिंह नगर जिले में देखने को मिल रहे हैं। यहां पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने अभी तक 14 मुकदमे दर्ज कराए हैं। वहीं नैनीताल में 11, अल्मोड़ा में 01, और पिथौरागढ़ में 04 मुकदमे दर्ज हुए हैं। बागेश्वर और चम्पावत में अभी तक एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। यह सभी मुकदमे विधायक प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं।
14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। कोविड महामारी के चलते भीड़ इक्कठा करने पर रोक लगी हुई है। इसके अलावा मस्क और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना भी अति आवश्यक है। लेकिन प्रत्याशी इन नियमों को दरकिनार कर हर रोज नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हर जगह नेता और उनके समर्थक बगैर मस्क के नजर आ रहे हैं। नैनीताल जिले की बात करें तो यहां पर सपा प्रत्याशी के खिलाफ अभी तक तीन, कांग्रेस प्रत्याशी पर दो, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ एक-एक मुकदमा दर्ज हुआ है।
इसके अलावा रामनगर, लालकुआं में भी विधायक प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई एफएसटी और एसएसटी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर की गई हैं। डीआईजी कुमाऊं रेंज ड़ निलेश आंनद भरणे ने बताया कि चुनाव आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
हल्द्वानी में चार प्रत्याशियों को नोटिस जारी
आपराधिक रिकर्ड सार्वजनिक न करने पर हल्द्वानी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी शुएब अहमद, एआईएमआईएम के अब्दुल मतीन सिद्दीकी, निर्दलीय राजेंद्र कुमार गुप्ता व प्रशांत कुमार नेगी को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट एवं रिटर्निंग अफिसराचा सिंह ने बताया कि चारों ने अपना आपराधिक रिकर्ड समाचार पत्रों में सार्वजनिक नहीं किया है। इससे पहले मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या की ओर से भी नोटिस जारी हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!