रुद्रपुर। रिपब्लिक डे कैंप 2026 में प्रतिभाग कर रही सिटी कॉन्वेंट स्कूल की नेवी एनसीसी यूनिट की लीडिंग कैडेट नंदनी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम’ समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अनुभव ने नंदनी को भविष्य में और अधिक अनुशासित, समर्पित एवं राष्ट्र सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। विद्यालय प्रबंधन ने नंदनी एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। विद्यालय की नेवी एनसीसी यूनिट की एएनओ सब लेफ्टिनेंट वंदना जोशी ने कहा कि लीडिंग कैडेट नंदनी ने अपने कठोर परिश्रम, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता के बल पर यह उपलब्धि प्राप्त की है। उनका आरडीसी 2026 में चयन और राष्ट्रपति से भेंट करना विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। यह अन्य कैडेट्स को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। विद्यालय के प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि कैडेट नंदनी की यह उपलब्धि विद्यालय, एनसीसी यूनिट एवं समस्त क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।