सरदार पटेल की जीवनी से सीखें युवा: धन सिंह रावत
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी को किया रवाना
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने भारत की एकता अंखडता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के जीवन से राष्ट्रपे्रम सीखने की अपील की।
रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री ने कें्रदीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर द्वार से रन फॉर यूनिटी मैराथन का शुभारंभ किया। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। सरदार पटेल ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष व त्याग हर व्यक्ति को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। इसके पश्चात क्षेत्र भ्रमण के दौरान डांग गांव की घास ले जाने वाली मातृशक्ति से मुलाकात करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की बेहतरी के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार ने महिलाओं के सर से घास का बोझ कम करने के लिए घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया है। प्रदेश सरकार काम-काजी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनकी आवश्यकताओं का सामान किट के रूप में उपलब्ध करा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने संज्ञान लेते हुए कहा कि शीघ्र ही डांग क्षेत्र में भी घस्यारी किट वितरित जाएगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भाजपा गिरीश पैन्यूली, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बन्गियाल, मीडिया प्रमुख गणेश भट्ट उपस्थित थे।