मशरूम तैयार करने के सिखाए गुर
उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को दिया प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उपवा के तहत पुलिस लाइन परिसर में पुलिस परिवार की महिलाओं को मशरूम उत्पादन के गुर सिखाए गए। इस दौरान महिलाओं से अन्य लोगों को भी मशरूम उत्पादन के तरीके बताने की अपील की गई।
पुलिस लाईन परिसर मेंआयोजित कार्यक्रम में ग्रीन पहाड़ी फाउंडेशन से जुड़े अभिषेक रावत व सोनी बिष्ट ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन के तरीके बताए। महिलाओं को डिंगरी मशरूम के बारे में विस्तरित जानकारी देकर डिंगरी मशरूम बनाना सिखाया गया। महिलाओं द्वारा उपवा की इस पहल की सराहना करते हुए प्रदेश अध्यक्षा व जिला अध्यक्षा (उपवा) का आभार प्रकट किया गया। पुलिस परिवार की महिलाओं ने स्वयं आत्मनिर्भर बनते हुए अन्य लोगों को भी प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया। फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि मशरूम उत्पादन से हम स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं।