जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर मोटाढाक स्थित मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित संस्कृत सप्ताह का बुधवार को समापन हो गया है। संस्कृत भारती के तत्वाधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत प्रतिभागियों ने सरल संस्कृत भाषा में वार्तालाप करना सीखा।
इस अवसर पर विद्वत जनों ने मालिनी नदी के उदगम स्थल से लेकर कण्वाश्रम में व्याप्त संस्कृत भाषा के इतिहास को उजागर किया। सी.पी नैथानी ने संस्कृति और संस्कृत का अनुकरण करने का आह्वान किया। मनमोहन काला ने संस्कृत को हर क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषा बताया। मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय भाबर के वाणिज्य प्राध्यापक डा. अनुराग शर्मा ने कहा कि संस्कृत भारती ने संस्कृत को सरल तरीके से रोचक बनाकर लोगों को संस्कृत में बुलवाने का कार्य किया है। संस्कृत भारती के नगर अध्यक्ष डा. रमाकान्त कुकरेती ने कहा कि मालिनी नदी के तट पर संस्कृत का प्रवाह कण्वाश्रम की याद दिलाता है। मौके पर सभी लोगों ने संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर योगम्बर सिंह रावत, श्वेता रावत, आंचल बिष्ट, मुकेश सुन्दरियाल, प्रभा खर्कवाल, सोनम रावत और सार्थक कंडवाल मौजूद आदि थे।