डॉ. आयुष केसरी ने कार्यशाला में बताई पावर ऑफ स्टोरी टेलिंग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज में पावर ऑफ स्टोरी टेलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कहानियों के माध्यम से अपना व्यक्तित्व विकास के गुर सीखे।
बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यशाला का कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने शुभारंभ किया। कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अश्वनी शर्मा ने वाराणासी उत्तर प्रदेश से पहुंचे कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. आयुष केसरी का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. आयुष केसरी ने छात्र-छात्राओं को कहानी के माध्यम से सकारात्मक सोच के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को कहानी किस प्रकार संचार, संप्रेक्षण को बढ़ाने में मददगार होती है, इसका प्रैक्टिल कराया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से छात्रों कम्यूनिकेशन बढ़ाने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि बेहतर वार्तालाप के लिए पहले सुनना और उसके बाद उसी भाव में जबाब देने से सकारात्मक परिणाम आते हैं। डॉ. केसरी ने कहा कि जीवन में सफल भविष्य बनाने के लिए छात्रों में बेहतर कम्यूनिकेशन का होना बहुत जरुरी है। इसके साथ ही बॉडी लैंगवेज का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनके द्वारा दी गई टिप्स को आत्मसात करते हुए अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने की अपील की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा, कार्यशाला समन्वयक एसिस्टेंट प्रोफेसर बंदना नेगी, जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, होटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, आईक्यूएससी प्रभारी प्रवीन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।