गढ़वाल विवि मेें व्याख्यानमाला शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के डा. आंबेडकर उत्कृष्टता केन्द्र (डीएसीई) द्वारा भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था एक साप्ताहिक व्याख्यानमाला का शुभारंभ हुआ। वर्चुअल माध्यम से आयोजित व्याख्यानमाला में एक सप्ताह तक भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा परिचर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार गहलोत ने भारतीय संविधान निर्माण में संविधान सभा के योगदान तथा संविधान सभा के सदस्यों के बारे में अनेक रोचक एवं विस्तृत जानकारियां दीं। कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। (एजेंसी)