लीली की टीम ने जीता उद्घाटन मुकाबला
बागेश्वर। कपकोट डिग्री कलेज में पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो हुई है। प्रतियोगिता को लेकर लोगों में जोश है। कलेज के प्राचार्य ड़ दलीप सिंह नेगी व बीसी तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त प्रतियोगिता शुरू कराई। प्रतियोगिता में चार टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबला लीली की टीम ने 31 रनों जीता। डिग्री कलेज खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य नेगी ने कहा कि कलेज में पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। आज भारत की बेटियां हर खेल में अपना लोहा मनवा रही है। सभी से खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की अपील की। इसके बाद लीली व कपकोट के टीम के बीच प्रतियोगिता शुरू हुई। टस जीतकर लीली ने पहले खेलने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने आठ ओवर में 49 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कपकोट की टीम 18 रन ही पाई। इस तरह लीली की टीम ने 31 रनों से मैच जीत लिया। लीली की टीम में गंगा, ज्योति, दिया भावना आदि शामिल रहे, जबकि कपकोट की टीम में गरिमा उपाध्याय, माया उपाध्या आदि शामिल रहे।