490.77 लाख की लागत से होगा बांयी खोह नहर का जीर्णोद्धार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 490.77 लाख की लागत से बांयी खोह नहर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने मरम्मत कार्य का भूमि पूजन करते हुए काश्तकारों को हर बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वान दिया। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार काश्तकारों के हितों को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है।
ग्रांस्टनगंज में 490.77 लाख रुपये की लागत से होने वाले बांयी खोह नहर के पुनरुद्धार के कार्यों का भूमि पूजन किया। बताते चलें कि बांयी खोह नहर काफी समय से जीर्ण शीर्ण हालत में थी और बरसात में नहर पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे क्षेत्र वासियों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर नहर मरम्मत का प्रस्ताव बनाने और शासन को भेजने के निर्देश दिए थे जिस पर शासन द्वारा नहर के जीर्णोद्धार हेतु 490.77 लाख की लागत स्वीकृत की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार में सिंचाई नहरों की जीर्ण शीर्ण स्थिति से वे अवगत हैं और उन्होंने नहरों के जीर्णोद्धार करने का जिम्मा उठाया है। नहरों के जीर्णोधार से किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय जॉन, मंडी अध्यक्ष सुमन कोटनाला, पंकज भाटिया, सुनीता कोटनाला, मानेश्वरी बिष्ट, नीरज चमोली, दीपक पाण्डेय और संजय रावत आदि मौजूद रहे।