जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की ओर से नौ सूत्री मांगों के निराकरण को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बीसवें दिन भी जारी रहा। कानूनगो संघ ने प्रदेश सरकार से जल्द उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
शनिवार को संघ के सदस्यों ने तहसील परिसर में धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कानूनगो पिछले बीस दिन से तहसील में अपनी समस्याओं को लेकर धरना दे रहे हैं। बावजूद सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। संघ ने नायब तहसीलदार एवं सहायक भूलेख अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारित करने समेत सभी नौ सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग उठाई है। कहा कि जब तक मांगों का निराकरण नहीं होगा उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर कैलाश मंद्रवाल, दीपक वेदवाल, देवकीनंदन नौटियाल, अंकित वर्मा आदि मौजूद रहे।