सड़क पर छोड़े गोवंश तो होगी कानूनी कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सड़क पर गोवंश को आवारा छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ अब पुलिस सख्ती दिखाएगी। पुलिस ने अभियान चलाते हुए गोपालकों से अपने पशुओं को सड़क पर नहीं छोड़ने की चेतावनी दी। कहा कि पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने काशीरामपुर तल्ला में बनी गोशाला का निरीक्षण किया। इसके उपरांत पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के आदेश में आपरेशन कामधेनु की शुरूआत की गई है। इसके तहत गोवंश को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाइ की जाएगी। कहा कि पशुपालकों को पशुपालन विभाग में पशुओं का पंजीकरण करवाना आवश्यक है। पशु सड़क पर न घूमें, इसकी पूरी जिम्मेदारी पशुपालक की ही होगी। कहा कि गोवंशों को सड़क पर छोड़ने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस की विशेष टीम भी गठित की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ गौसंरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, काशीरामपुर तल्ला में गौशाला चला रही संस्था को भी पशुओं की बेहतर देखरेख के निर्देश दिए गए।