शांति व्यवस्था में डाला खलल तो होगी कानूनी कार्रवाई
ईद की तैयारियों को लेकर पुलिस व प्रशासन ने ली बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन ने पीस कमेटी की बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों ने शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
बुधवार को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाना है। ईद पर भाईचारा बना रहे, इसके लिए हम सभी को सहयोग करना होगा। उन्होंने नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र में कहीं भी गंदगी के ढेर न दिखे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं। शहर के संदिग्ध इलाकों में पुलिस की नजर रहेगी। इलाकों में रात्रि गश्त भी बढ़ाई जा रही है। कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।