भ्रामक संदेश भजने पर होगी कानूनी कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: मानसूनी सीजन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बरसात से विभिन्न संपत्ति परिसंपत्ति के क्षतिग्रस्त होने व अन्य नुकसान से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक, एकपक्षीय, झूठी, और लोगों को अनावश्यक रूप से भयभीत करने वाली सूचनाओं का प्रचार प्रसार करने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डा. आशीष चौहान ने बताया कि इस दिनों मानसूनी सीजन चल रहा है। कहा कि यदि कोई व्यक्ति वर्तमान मानसूनी सीजन के दौरान झूठी, भ्रामक, तथ्यहीन और लोगों को अनावश्यक भयभीत करने वाली प्रचार- प्रसार संबंधी संदेश फैलाने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।