जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Spread the love

अल्मोड़ा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक समस्त जनपद अल्मोड़ा में चलाए जा रहे वृहद नशा मुक्ति अभियान के अनुक्रम में व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं के विषय में जागरूक किया गया व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2015, सामाजिक, मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ीध्घोटालों, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013, ई-ट्रू कपी मड्यूल, ई-सेवा केंद्र, मामलों की ई-फाइलिंग के बारे में जागरूक किया गया व सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, जरूरतमंद व्यक्तियों, वादियों, आम लोगों को अनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, नालसा के वेब पोर्टल एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई व नशे के विरुद्घ जागरूक करने के लिए वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को पम्फलेट दिए गए।
इस शिविर में प्रभारी प्रधानाचार्य गोपाल सिंह गैड़ा व प्रवक्ता दीपा जलाल, डक्टर बी सी पांडे, डक्टर सरिता पांडे, डक्टर प्रकाश पंत, प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चंद्र नयाल, वरिष्ठ सहायक बीना बिष्ट, ललित मोहन लोहानी व पैरा लीगल वालिंटियर वालंटियर भावना तिवारी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *