ग्रामीण विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र एवं मेडिकल स्टोरों का किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी : माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अकरम अली की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घंडियाल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” के प्रसारण के साथ किया गया।
बुधवार को आयोजित शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अकरम अली ने कानूनी एवं सामाजिक विषयों पर जानकारी देते हुए सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान, नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ित) योजना, 2015, मानव तस्करी, ट्रांसजेंडर अधिकार, महिला प्रतिकर योजना-2020, पोक्सो अधिनियम, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, जमानत बांड, वारंट, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, तथा साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान की। इसके उपरांत सचिव अकरम अली ने विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत घंडियाल में ग्रामीण विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र का औचिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधिक सहायता की उपलब्धता, सेवाओं की प्रभावशीलता तथा आमजन को मिलने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। इसके बाद सचिव अकरम अली ने सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के अंतर्गत मुख्य बाजार घंडियाल में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस असवर पर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र घंडियाल प्रभारी डॉ. आशीष गुसाई, सह थाना प्रभारी सोहन लाल टम्टा, एडीओ पंचायत मेघराज सिंह, सुश्री प्रियंका, राजस्व उप निरीक्षक विपिन कुमार, वन आरक्षी प्रदीप पाल, हिमांशु नेगी, समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, समाजिक आरपी नैथानी, मोहन सिंह रावत, ग्राम विकास अधिकारी दिवेश नेगी, ग्राम पंचायत प्रशासक पूजा देवी, सीनियर नर्स नम्रता गुसांई, रानिता विश्वकर्मा, आशा फैसिलिटेटर संजू देवी सहित भारी संख्या में आशा वर्कर मौजूद रहे। शिविर का संचालन पीएलवी जगमोहन डांगी ने किया।