जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित शिविर में आमजन व युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों को भी उनके अधिकारों की जानकारी दी गई।
सतपुली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सेवा प्राधिकरण के सचिव ने आशा फैसीलिटेटर को विधिक जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अकरम अली ने कहा कि आमजन को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के प्रति भी जागरूक किया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर अपने बेहतर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। शिविर में बालक-बालिकाओं को पोक्सो एक्ट की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला आशा कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शाह, अनीता नेगी, रजनी जैन, दीपक, आस्था सेवा संस्थान के राकेश चंद्रा बिडालिया, मनीष खुगशाल, डबल सिंह, हरि सिंह, संकिता शर्मा, पायल, विजेंद्र आदि मौजूद रहे।