विधिक जागरूकता शिविर में छात्रों को दी कानूनी जानकारी

Spread the love

सिविल जज सीनियर डिवीजन ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय इंटरक कॉलेज सतपुली में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी सुरक्षित दवाएं सुरक्षित जीवन अभियान के संबंध में जानकारियां दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी श्रीमती नाजिश कलीम ने मलेठी, सतपुली स्थित वृद्धाश्रम आश्रम का औचिक निरीक्षण किया। उन्होंने वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर हाइजीन किट एवं मेडिकल किट वितरित की गई।
गुरुवार को आयोजित शिविर में सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं प्राधिकरण की सचिव नाजिश कलीम ने नालसा मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं, बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं, नालसा आशा-जागरूकता, समर्थन, सहायता और कार्यवाही मानक संचालन प्रक्रिया-बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर योजना, नि:शुल्क कानूनी सहायता, भरण पोषण, पोक्सो अधिनियम, पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम तथा नालसा हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिवीजन सतपुली नेहा, प्रधानाचार्य जसवंत सिंह रावत, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आशीष गोसाई, जिला समन्वयक तंबाकू नियंत्रण श्वेता गोसाई, उपनिरीक्षक सोहन लाल, पीएलवी मनीष कुमार, हरि सिंह, विनोद चौहान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *