विधानसभा चुनाव : शांति व्यवस्था को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में निकाला गया मार्च
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। चुनाव में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस व बीएसएफ की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। टीम ने आमजनता को चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करने का भी संदेश दिया गया। कहा कि शहर में अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस व बीएसएफ टीम की नजर रहेगी।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के नेतृत्व में कोतवाली परिसर से बद्रीनाथ मार्ग, झंडाचौक, पटेल मार्ग, स्टेशन रोड व लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। टीम ने आमजनता से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। एएसपी मनीषा जोशी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस व बीएसएफ की विशेष टीमें गठित की गई है। चुनाव में शहर के साथ ही प्रत्येक गली-मोहल्ले में टीमों की तैनाती करवाई जाएगी। टीम ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं से भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।