सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल्जीखाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विधानसभा पौड़ी क्षेत्र के विकासखंड कल्जीखाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। वहीं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व उपकरण दिए गए। इस मौके पर स्थानीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय महिला मंगल दलों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं, वहीं आंगनबाड़ी कार्यककर्तियों द्वारा अतिथियों को विशेष पहाड़ी पकवान भी परोसे गए।
गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी विधानसभा विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही है। कहा कि आज हमारा प्रदेश विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नकल विहीन कानून लागू होने से आज हर वर्ग का बच्चा सरकारी नौकरी पा रहा है। कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू किया है। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, कृषि यंत्र, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण किए। वहीं उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर प्रमुख प्रशासक संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं द्वारीखाल ब्लॉक के प्रशासक महेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा, उपजिलाधिकारी रेखा आर्य, खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, एडीओ पंचायत मेघराज सिंह, डॉ. आशीष गुसांई, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत्, ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुमनलता ध्यानी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मयूर भट्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।