विधायक आर्य ने किया 3.75 करोड़ की लागत से पांच नलकूपों का शिलान्यास
काशीपुर ।कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य ने समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित योजना के तहत 3.75 करोड़ की लागत से पांच ग्राम सभाओं में पांच नलकूपों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा एक माह के भीतर इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री आर्य ने सबसे पहले बन्नाखेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि वह जनता के सेवक हैं और सेवक के रूप में कार्य करते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बन्नाखेड़ा सानी, मझरा खुशालपुर, खंबारी, भीकमपुरी, सिंहाली आदि गांव में रहने वाले किसानों के सामने सिंचाई की बहुत बड़ी समस्या थी। इस समस्या से निजात दिलाने को समाज कल्याण वित्त पोषित योजना के तहत 3.75 करोड़ की लागत से 5 नलकूपों का शिलान्यास किया गया है। धान कटने के बाद खेतों में पानी की सप्लाई देने के लिये नालियां बनाई जाएंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि संभवत: अगली धान की फसल तक किसानों को इन नलकूपों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस मौके डीके जोशी, वीरेंद्र बिष्ट, हरीश कांडपाल, दिलबाग सिंह, सरताज औलख, कुंदन सिंह, पूरन बिष्ट, नितिन बिष्ट, गणेश खुल्लर, रवि बंसल, राहुल वर्मा, सुतिम चौधरी, नीरज गुप्ता, गुरदीप सिंह, सुरेंद्र कौर, गोपाल सिंह, संदीप आनंद, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।