विधायक ने किया विद्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण
बागेश्वर। क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने पांच लाख की विधायक निधि से तैयार सरस्वती शिशु मंदिर भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय को जल्द ही फर्नीचर और कंप्यूटर की सौगात भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्कारवान शिक्षा देने में विद्या भारती के विद्यालय पूरे देश में अव्वल हैं।
रमेश चंद्र पंत सरस्वती शिशु मंदिर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भौर्याल ने कहा कि सरकार गुणवतायुक्त शिक्षा देने के लिए दिन रात काम कर रही है। विद्या भारती से जुड़े विद्यालय हमेशा प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के नोनिहालों का भविष्य संवारने का काम यह विद्यालय कर रहे हैं। इस मौके पर विद्या भारती संगठन मंत्री भुवन, संभाग निरीक्षक आलम उनियाल , विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष दरपान धपोला, मंडल अध्यक्ष आनंद धपोला, भगवान भंडारी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता नगरकोटी, गणेश भौर्याय आदि मौजूद रहे।