विधायक कैड़ा ने किया 10.62 लाख की लागत से बन रही पेयजल योजना का शुभारंभ
नैनीताल। गलनी-खनस्यू बाजार के लिए 10.62 लाख की लागत से बन रही पेयजल योजना का शुभारम्भ शनिवार को विधायक राम सिंह कैडा ने किया। उन्होंने बाजार की समस्या को देखते हुए समस्या को देखते हुए तितरा गधेरे से खनस्यू बाजार के लिए योजना को स्वीकृत दी थी। कार्यदाई संस्था जल सस्थान को बनाया गया है। पेयजल लाइन बनने के बाद खनस्यू के दो सौ दुकानदार व्यपारियों व ग्रामीणों की पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर प्रधान गजेंद्र बर्गली, गोपाल बर्गली, दयाल चंद्र, रवि गोस्वामी, योग राज बिष्ट, राजू बर्गली, प्रकाश थुवाल, रमेश जोशी, घनश्याम सुयाल, संजय ऐरी, नारायण दत्त कफलटिया, जसु बरगली, रामू मछकोलिया, दीपक मेहता, ललित मेवाड़ी, संतु सुयाल, उर्वादात्त, चन्दन, नारायण, चिराग बोरा, योगी बिष्ट, पुरन पलड़िया आदि रहे।