विधायक कैड़ा ने खुलवाया बंद पड़ा पिंनरो-भटेलिया मोटर मार्ग
नैनीताल। भीमताल ब्लॉक के ग्राम सभा पिंनरो में लंबे समय से बंद पड़े पिंनरो-भटेलिया मोटर मार्ग रविवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने खोल दिया है। विधायक ने मार्ग को खोलने के लिए 2.50 लाख प्रदान किए थे। रविवार को सुबह से शाम तक मौके पर मौजूद रहकर विधायक ने मार्ग को यातायात के लिए वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया है। विधायक ने बताया कि पिछले दिनों अत्यधिक वर्षा होने से पिंनरो गांव को बन रहे मोटर मार्ग का मलबा बहने से पिंनरो-भटेलिया मोटर मार्ग पर आ गया था। इससे मोटर मार्ग बंद होने से अवागमन ठप हो चला। ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मलबा को हटाने के लिए 2.50 लाख दिए। जिसके बाद पिनरो भटेलिया मोटर मार्ग खुलवा दिया है। रविवार को भटेलिया, पिंनरो, त्यौना, जाबर, डोब का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी। संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। यहां जिला पंचायत सदस्य प्रेम बल्ल्भ बृजवासी, मनोहर पलड़िया, पंकज महरा, जगदीश शर्मा खीमनन्द पुजारी, पदमादत्त पलड़िया, मोहन पलड़िया, दयानन्द पलड़िया, हरीश पलड़िया, किशनानंद पलड़िया, केशव बेलवाल, हेम पलड़िया, मोहन कोटलिया आदि लोग मौजूद रहे।