विधायक कैड़ा ने सुनी ओखलकाडा ब्लॉक की जनसमस्याएं
नैनीताल। विधायक रामसिंह कैड़ा ने ओखलकाडा ब्लॉक के सुनी, वारी, गुरना, डालौज, बेडचूला, कटना भेटी, जान सिमलकन्या गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने बिजली, पानी स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा आदि की समस्याओं को विधायक के सम्मुख रखा। बेडचूला के ग्रामीणों ने मंदिर के सौंदर्यीकरण करने की मांग की तथा गुरना के लोगों ने मंदिर का निर्माण कार्य कराने की मांग की। विधायक ग्रामीणों की मांग पर बेडचूला मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख व गुरना मंदिर के नव निर्माण के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। कहा कि धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कर उनको पर्यटन से जोड़ने का मेरा प्रयास है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधान तारा पुजारी, जीवन पुजारी, प्रधान तेज सिंह, रोशन लंमगड़िया, हेम वारीयाल, गोपाल दत्त वारीयाल, मोहन वारीयाल, मदन लमगड़िया, प्रधान कैलाश नेगी, भीम सिंह लमगड़िया, ध्यान सिंह, लाल सिंह, प्रलाद सिंह कुंवर मौजूद रहे।