भारत अप्टिकल का विधायक ने शुभारंभ किया
पिथौरागढ़। नगर के टकाना क्षेत्र में भारत अप्टिकल का शुभारंभ हुआ। बुधवार को विधायक मूयख महर ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रतिष्ठान के स्वामी विवेक ने बताया कि उनकी दुकान में अत्याधुनिक नई टेक्नोलजी की जापानी मशीन स्थापित की गई हैं। इन मशीनों से जांच के दौरान आंखों की रोशनी और कमजोरी की सटीक जानकारी मिलेगी। इसके अलावा उचित गुणवत्ता के विभिन्न ब्रांडेड फ्रेम, सनग्लास और लेंस प्रतिष्ठान में मौजूद है। कार्यक्रम में शमशेर महर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, गोविंद बोरा सहित कई लोग मौजूद रहे।