नींबू की चाय और मजबूत इच्छा शक्ति से कोरोना को हराया
हल्द्वानी। कोरोना महामारी से संक्रमित हुए स्टेशन अधीक्षक ने नींबू की चाय और मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर कोरोना को हरा दिया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि खुद को बीमार नहीं स्वीकार करना है। अपने भीतर एक सकारात्मकता बनाए रखनी है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन के छोटे भाई कोरोना संक्रमित हो गए थे। पहले बरेली व बाद में अपोलो अस्पताल दिल्ली में देखरेख करते हुए उन्होंने छोटे भाई का हौंसला बढ़ाने का प्रयास किया। इसी बीच भाई की मृत्यु हो गई। बाद में खुद का टेस्ट कराया तो संक्रमित पाए गए। लेकिन खुद को बीमार महसूस नहीं होने दिया। आत्मबल का परिचय देते हुए नींबू की चाय दिन में चार से पांच बार पीनी शुरू कर दी। पौष्टिक भोजन, रेलवे अस्पताल में चिकित्सक की सलाह के बाद भी बुखार में कमी नहीं आई। पैरासीटामाल की गोलियां खाकर होम आइसोलेशन में रहे। 15 दिन बाद जब फिर से टेस्ट कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आ गई।