लेपर्ड फ्रेंडली स्कूल अभियान शुरू, छात्रों को बताएं गुलदार से सुरक्षा उपाय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वन विभाग के तत्वावधान में बीआर मॉडर्न स्कूल में लिविंग विद लेपड्र्स प्रोग्राम के तहत लेपर्ड फ्रेंडली स्कूल अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि यह अभियान युवा पीढ़ी के लिए सराहनीय है। इससे युवाओं को गुलदार की गतविधियों के साथ ही विभिन्न जानकारियां मिलेंगी।
शुक्रवार को बीआर मॉर्डन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत पहले चरण में 87 स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को गुलदार से सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को गुलदार व मानव वन्य जीवन संघर्ष से बचने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि सुबह व शाम के समय घर से अकेले बाहर ना निकले। इस दौरान छात्र-छात्राओं को गुलदार-मानव संघर्ष को रोकने के लिए सावधानी उपाय अपनाने की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध, एसडीओ लक्की शाह, स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर ममगांई आदि शामिल रहे।