तेंदुए ने आँगन में खेल रहे 6 वर्षीय बच्चे को किया घायल

Spread the love

अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखंड के तल्ला शेराघाट क्षेत्र में तेंदुए का आतंक बना हुआ है। मंगलवार शाम को तेंदुए ने घर के आंगन में खेल रहे एक बच्चे को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 6 बजे तल्ला शेराघाट के उमेर गांव में पुष्कर राम का 6 वर्षीय बेटा दीपांशु परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया। पास ही बच्चे की मां और दादाजी बैठे हुए थे उनके शोर मचाने पर तेंदुआ बच्चे को घायल करके जंगल की तरफ भाग गया। परिजन घायल दीपांशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेराघाट लाए जहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ पिछले कई दिनों से गांव के आसपास ही घूम रहा है तथा आए दिन शाम होते ही दिखाई देने लगता है। पिछले एक पखवाड़े से तेंदुआ ग्रामीणों के कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन दुर्गापाल ने वन विभाग से शीघ्र गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़कर ग्रामीणों को दहशत से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *