श्रीनगर गढ़वाल : होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र श्रीकोट में 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तहत होमगार्डों को दंगा नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और कानून-शांति व्यवस्था बनाए रखने का श्रीकोट चौकी प्रभारी एसआई मुकेश गैरोला ने प्रशिक्षण दिया।
चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने बताया कि कभी-कभी आपसी विवाद बड़े साम्प्रदायिक दंगों का रूप ले लेते हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाती है। ऐसे में पुलिस और सुरक्षा बलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने प्रदेश के ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल जैसे क्षेत्रों को संवेदनशील बताते हुए होमगार्डों को सुझाव दिया कि किसी भी घटना की तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों और कंट्रोल रूम को दें। संभावित दंगा प्रभावित क्षेत्रों में यातायात को अन्य मार्गों पर डायवर्ट करें। उन्होंने बताया कि संवेदनशील परिस्थितियों में संयम, तत्परता और कानूनी प्रक्रिया का पालन करना ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने का सबसे प्रभावी तरीका है। (एजेंसी)