उत्तराखंड

पल्लू झाड़ने की आदत छोड़ दें अफसर : तीरथ सिंह

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली
रुद्रप्रयाग। गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जिले के भ्रमण के दौरान अफसरों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए सभी को दृढ इच्छाशक्ति से काम करना होगा। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। बतौर अध्यक्षता करते हुए उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की। पूर्व की बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुपालन की स्थिति जानी और मौजूदा समय में जारी विकास कार्यों पर चर्चा की और अफसरों से सवाल किए। सांसद ने कहा कि अधिकारियों को पल्लू झाड़ने की आदत त्यागनी होगी। स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा के दौरान सांसद ने कहा कि गरीब व असहाय पीड़ितों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना जिम्मेदारी समझकर सेवाभाव जागृत होना चाहिए। आपदा की दृष्टि से जनपद रुद्रप्रयाग की संवेदनशीलता को देखते हुए सांसद रावत ने विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, पूर्ति एवं परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारियों को जरूरी संसाधनों के इंतजामात करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपदा के समय जमीनी स्तर पर आ रही परेशानियों से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें। इस मौके पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिले में संचालित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बाल विकास के अनिस्तारित शौचालय निर्माण के मुद्दे को एक सप्ताह में निस्तारण करने को कहा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रेफरल रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए स्वयं भी अपडेट रहने को कहा। बैठक में मनरेगा के वित्तीय एवं भौतिक कार्यों की समीक्षा की गई। जिसके तहत आजीविका पैकेज मॉडल, जल शक्ति अभियान कीवी क्लस्टर, मत्स्य पालन आदि सम्मिलित थे। जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में वित्तीय वर्ष कुल 981 लक्ष्य के सापेक्ष्य 955 लाभार्थियों को पहली किश्त अवमुक्त की गई है। पीएमजीएसवाई योजना, समाज कल्याण, शहरी विकास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, तिलवाड़ा एवं नगर पालिका रुद्रप्रयाग के वित्तीय एवं भौतिक कार्यों की समीक्षा की गई। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान गढ़वाल सांसद ने वैक्शीनेशन के लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सांसद एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत का अभिवादन करते हुए आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त निर्देशों के निराकरण के लिए निष्ठा से कार्य किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, सांसद प्रतिनिधि विजय कप्रवाण, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन, प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एलएस दानू, परियोजना अर्थशास्त्री एमएस नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!