सिडकुल निर्माण को भूमि चिन्हित कर डीएम को भेजा पत्र
चम्पावत। टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में सिडकुल निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन ने भूमि का चिन्हीकरण करने के बाद डीएम को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने डीएम से संबंधित विभागों को स्थलीय निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट सौंपने का आदेश अपने स्तर से जारी करने को कहा है। बीते 1 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर गांधी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए भूमि मिलने पर सीट कुल के निर्माण का आश्वासन दिया था। उन्होंने इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को भूमि चिन्हित करने के बाद रिपोर्ट शासन में भेजने को कहा था। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने आदेशों के क्रम में भूमि चिन्हित करना शुरू किया। प्रशासन ने फिलहाल छह जगहों को सिडकुल निर्माण के लिए चयनित किया है। इसमें पूर्व में चिन्हित कठुआपाती के अलावा मझगांव देवीपुरा से बेलबंदगोठ तक प्रस्तावित सूखा बंदरगाह के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास की वन भूमि, छीनीगोठ गांव के पूर्वी छोर से जगबुड़ा तक वन भूमि पर, सालवनी जंगल में राजस्व और वनभूमि और बनबसा में कैनाल की भूमि के अलावा सैलानीगोठ में एनएचपीसी की भूमि चिन्हित की है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि वन विभाग और उघोग विभाग के स्थलीय निरीक्षण के आदेश जारी करने को डीएम को पत्र भेजा गया है।