रुड़की(। लिब्बरहेड़ी चीनी मिल ने 13 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक किसानों द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान करते हुए 19.50 करोड़ रुपये की धनराशि इकबालपुर, लिब्बरहेड़ी, ज्वालापुर और लक्सर समितियों में भेज दी है। मिल प्रशासन का दावा है कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है और इसी क्रम में लगातार साप्ताहिक भुगतान किया जा रहा है। मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह लाम्बा ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मिल प्रबंधन हर वर्ष की भांति इस बार भी पारदर्शी और समयबद्ध भुगतान व्यवस्था पर कार्य कर रहा है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फसल की सिंचाई और देखभाल करें ताकि गन्ने की गुणवत्ता और उत्पादन बेहतर हो सके। मिल प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल पुरानी दरों पर ही गन्ने का भुगतान किया जा रहा है। यदि सरकार दरों में कोई परिवर्तन करती है तो मिल भी बिना देरी किए शेष भुगतान कर देगी।