जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बीएड प्रशिक्षित महासंघ ने नगर निगम परिसर में पुस्तकालय खोलने व न्यूनतम दरों में वाई-फाई लगवाने की मांग की है।
महासंघ के प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने महापौर शैलेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन दिया। बताया कि कोटद्वार शहर में सैकड़ों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। लेकिन, इनकी सुविधा के लिए कहीं भी पुस्तकालय नहीं है। ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि नगर निगम परिसर में एक सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण करवाया जाना चाहिए। साथ ही इसमें वाईफाई की भी सुविधा मिलनी चाहिए।