एलआईसी के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। निजीकरण समेत सरकार की अन्य नीतियों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। गुरुवार को चंद्राचार्य चौक स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा कार्यालय के गेट पर सरकारी उपक्रमों के निजीकरण व महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। एलआईसी आईपीओ का विरोध कर चार साल से लंबित वेतन पुनर्निर्धारण जल्द करने की मांग की। क्लास वन फेडरेशन के सदस्य मनीष कौशिक ने कहा कि सरकार एलआईसी का आईपीओ प्रस्तुत कर एलआईसी को कमजोर करना चाहती है। वेतन पुनर्निर्धारण को जल्द पूरा किया जाए। डीडीआईयू के श्याम लाल ने कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे सभी सार्वजनिक उपकरणों का निजीकरण करने पर तुली हुई है। जिससे देश की आर्थिक व्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र कुमार, श्याम लाल, प्रेम लाल शर्मा, मनीष कौशिक, प्रिंस मावा, अर्पित माथुर, जीवनराम आर्य, भगवान सिंह बुटोला, राहुल रावत, किशन सिंह, सुंदर लाल कुकरेती आदि शामिल रहे।