नियमों के उल्लंघन पर लाइसेंस निरस्त होगा
नैनीताल। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के आदेश पर मल्लीताल पंत पार्क के बैंड स्टैंड तथा पार्क के प्रवेश द्वार पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की ओर से बीती 11 मई को दिए गए आदेश के क्रम में फड़ कारोबारियों को नोटिस में चेतावनी दी गई है कि पंत पार्क में पालिका द्वारा नियत स्थान पर डीएसए मैदान की ओर 121 चिह्नित फड़ कारोबारी ही अपने फड़ लगाएं। सीमित स्थान पर एकरूपता के साथ फड़ लगाए जाएं तथा समयावधि खत्म होने पर उन्हें हटा लिया जाए। लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि यहां सौन्दर्य के लिए लगाई गई रैलिंग, पार्क प्रवेश द्वार, बाउंड्री में कपड़े सजाए जा रहे हैं। यही नहीं बैंड स्टैंड के समीप मानकों को ताक पर रखकर खाद्यान्न बेचे जा रहे हैं, जिससे गंद्गी झील में जा रही है। यहां अत्यधिक आवागमन से बड़ा क्षेत्रफल झील की ओर झुक गया है। इस ओर फड़ कतई बर्दाश्त नहीं किए जा्एंगे। तय नियमों के उल्लंघन पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। मंगलवार को टीआई हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में पालिका टीम ने नोटिस चस्पा किए।